सतना। जिले में बाघ के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. मझगवां रेंज में बाघ के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ को मौत के घाट उतारा है.
वीडियो: एमपी में एक और बाघ का शिकार, करंट लगाकर उतारा मौत के घाट
सतना जिले की मझगवां रेंज में एक बाघ का शिकार किया गया. शिकारियों ने करंग लगाकर बाघ का को मौत के घाट उतार दिया.
घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबकि देर रात बाघ गर्मी के चलते पानी पीने के लिए आया था. इसी बीच बाघ का शिकार किया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि जिले में बाघ के शिकार के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे.
जिले में बाघ का शिकार हो रहा है. लेकिन वन मंडल अधिकारी अनजान बना हुआ है. मामले में जब वन मंडल अधिकारी राजीव मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बाघ के शिकार होने की जानकारी नहीं होने का हवाला देकर मामले से किनारा काट लिया. हालांकि उन्होंने जांच के कार्रवाई की बात कही है.