मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 सूत्रीय मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठेंगे समाजसेवी संतोष कुशवाहा, देखें खबर - मैहर विधानसभा क्षेत्र

भूख हड़ताल और आमरण अनशन को लेकर सतना जिले के मैहर संभाग में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरी बार बैठने को मजबूर हो गये समाजसेवी संतोष कुशवाहा .

15 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठने को मजबूर

By

Published : Aug 28, 2019, 9:59 AM IST

सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई सालों से चली आ रही समस्याओं को लेकर समाजसेवी संतोष कुशवाहा फिर से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठने को मजबूर हो गये हैं.

15 सूत्रीय मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठेंगे समाजसेवी संतोष कुशवाहा
बता दें की प्रशासन को कई बार इन समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी आज तक समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं. जिसके चलते संतोष कुशवाहा को एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. भूख हड़ताल और आमरण अनशन को लेकर उनकी प्रमुख मांगों में वृ़द्वावस्था व विधवा पेन्शन का लाभ, किसानों को खाद बीज एवं सिंचाई हेतू बरगी नहर का पर्याप्त पानी की सुविधा, जनसमस्या का निराकरण, स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई रूप से स्टॉफ की नियुक्ति , हाई सेकेण्डरी विद्यालय में प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति जैसी अन्य कई महत्वपूर्ण मांगे सम्मिलित है. संतोष कुशवाहा के अनशन में भारतीय किसान यूनियन अमदरा का भी सहयोग मिल रहा है. वहीं वार्ड नम्बर 15 के जनपद सदस्य चन्द्रप्रकाश छोटू पटेल ने भी अपना समर्थन देते हुये कहा कि जब तक समस्याओं का हल नही निकल जाता तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details