सतना। जिले के कोठी थाने में पदस्थ होमगार्ड आरक्षक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसे इलाज के लिए बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरक्षक कई महीने से वेतन ना मिलने की वजह से परेशान था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
होमगार्ड आरक्षक ने खाया जहर, वेतन नहीं मिलने से था परेशान
सतना में होमगार्ड आरक्षक ने कई महीनों से वेतन नहीं मिलने की वजह से जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.
होमगार्ड आरक्षक ने खाया जहर
आरक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने जहर खा लिया था. लेकिन गनीमत रही कि आरक्षक के परिजनों ने उसे देख लिया और अस्पताल ले गए. जिसे कोठी स्वास्थ्य केंद्र से बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आरक्षक का इलाज जारी है. हांलाकि आरक्षक अभी खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक आरक्षक को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से वो बेहद परेशान था.