सतना। "हिंदू-मुसलमान का एक DNA" वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि "एक गाय को रोटी खिलाता है, दूसरा काटता है, तो डीएनए एक कैसे हुआ?" महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर संघ प्रमुख ने अपने बयान का खंडन नहीं किया, तो हिंदू महासभा संघ प्रमुख के निष्कासन की प्रक्रिया अपनाएगी.
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में देवेन्द्र पांडे ने लिखा है कि आरएसएस हिंदू महासभा का उपसंगठन है. भागवत इस तरह के बयान देकर गोमांस खाने वाले को संरक्षण देने का रास्ता साफ कर रहे हैं. देवेन्द्र पांडे ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोहन भागवत ने इनडायरेक्ट इस्लाम कबूल कर लिया है. अपनी चिट्ठी में देवेन्द्र पांडे ने लिखा कि आरएसएस हिंदू महासभा का उपसंगठन है ऐसे में वो मांग करते हैं कि मोहन भागवत को आरएसएस प्रमुख के पद से निष्कासित किया जाए.