मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय को रोटी खिलाने वाले और काटने वाले का DNA एक नहीं- RSS प्रमुख के बयान पर हिंदू महासभा का पलटवार - मोहन भागवत के बयान पर हिंदू महासभा का बयान

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडे ने मोहन भागवत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. देवेन्द्र पांडे ने कहा कि गाय को रोटी खिलाने वाला और काटने वाले का डीएनए एक कैसे हो सकता है.

RSS प्रमुख के बयान पर हिंदू महासभा का पलटवार
RSS प्रमुख के बयान पर हिंदू महासभा का पलटवार

By

Published : Jul 8, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 7:58 PM IST

सतना। "हिंदू-मुसलमान का एक DNA" वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि "एक गाय को रोटी खिलाता है, दूसरा काटता है, तो डीएनए एक कैसे हुआ?" महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर संघ प्रमुख ने अपने बयान का खंडन नहीं किया, तो हिंदू महासभा संघ प्रमुख के निष्कासन की प्रक्रिया अपनाएगी.

RSS प्रमुख के बयान पर हिंदू महासभा का पलटवार

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में देवेन्द्र पांडे ने लिखा है कि आरएसएस हिंदू महासभा का उपसंगठन है. भागवत इस तरह के बयान देकर गोमांस खाने वाले को संरक्षण देने का रास्ता साफ कर रहे हैं. देवेन्द्र पांडे ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोहन भागवत ने इनडायरेक्ट इस्लाम कबूल कर लिया है. अपनी चिट्ठी में देवेन्द्र पांडे ने लिखा कि आरएसएस हिंदू महासभा का उपसंगठन है ऐसे में वो मांग करते हैं कि मोहन भागवत को आरएसएस प्रमुख के पद से निष्कासित किया जाए.

मोहन भागवत के बयान पर सियासी दंगल, दिग्विजय के पलटवार पर नरोत्तम का तंज

मोहन भागवत से बयान का खंडन करने की मांग

हिन्दू महासभा ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर बयान का खंडन करने की मांग की है. देवेन्द्र पांडे ने कहा कि हिंदू महासभा ने मोहन भागवत को 22 जुलाई तक का समय दिया है. अगर वो बयान का खंडन नहीं करते हैं तो उनके निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि आरएसएस हिंदू महासभा का उपसंगठन है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details