सतना। जिले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, गूगल ब्वॉय के नाम से जाने जानेवाले तक्ष सिंह की मदद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आगे आए हैं. उन्होंने तक्ष के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने की बात कही है. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसको पढ़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने ये फैसला लिया है.
ETV भारत की खबर का असर, 'गूगल ब्वॉय' की मदद के लिए आगे आया शिक्षा विभाग
सतना जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह 'गूगल ब्वॉय' की मदद के लिए आगे आए हैं, उन्होंने उच्च शिक्षा की व्यवस्था करवाने की बात कही है.
जिला मुख्यालय से महज 28 किलोमीटर दूर कोठी कस्बे के घुघुआर गांव में चार साल के तक्ष सिंह का दिमाग बहुत तेज है. देश दुनिया की कई जानकारियां मुंह जुबानी याद है. हर सवाल का जवाब तक्ष फटाफट देता है. तक्ष सिंह का दाखिला उसके पिता धीरेंद्र ने खेती निजी स्कूल में करवाया है और एलकेजी में पढ़ने वाला यह छोटा सा बालक जिसे आप गूगल ब्वॉय कह सकते हैं.
सतना जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि, एक छोटा सा बालक जो हर सवालों का फटाफट जवाब देता है. इस बच्चे की आगे की शिक्षा की व्यवस्था शिक्षा विभाग करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी उसके आगे की पढ़ाई के लिए प्रयास करेंगे और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे.