सतना। साढ़े 3 करोड़ की लागत से बने कॉलेज में 6 अतिरिक्त कक्ष का उच्च शिक्षा मंत्री ने लोकार्पण किया. मंत्री मोहन यादव, महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करने सतना के अमरपाटन पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने तीन करोड़ 50 लाख की लागत से बने नवीन छह अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया. इसके साथ ही पूरे महाविद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही जल्द शुरू होने वाले नई शिक्षा नीति की बात भी कही.
मंत्री मोहन यादव ने कॉलेज की बिल्डिंग का किया लोकार्पण - Minister of Higher Education
सतना में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक कॉलेज की बिल्डिंग का लोकार्पण किया.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
प्रदेश में होगा 600 करोड़ का निवेश: आत्मनिर्भरता की ओर कदम
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज की बिल्डिंग की मांग इस क्षेत्र में काफी समय से थी. इसका लाभ सभी लोग उठाएंगे. उन्होंने बताया कि समाज और छात्रों को लाभ मिले इसके लिए मैं जल्द ही यहां घोषणा करने वाला हूं.