मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में बस पलटने से दर्दनाक हादसा, सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की

सतना के मैहर कटनी रोड पर यात्री बस पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की

By

Published : Nov 16, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:31 AM IST

सतना। रीवा के बिरसा मुंडा कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार बस मैहर कटनी रोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. चलती बस से ड्राइवर के कूद जाने से हादसा हुआ. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद प्रशासन की समझाइश पर जाम खोला गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं कलेक्टर ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की बात कही है.

सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को बस तेज रफ्तार में चला रहा था. उससे बस धीरे चलाने को कहा गया लेकिन उसने किसी की ना सुनी. जब बस अनियंत्रित हो गई तो ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सतना कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार, वहीं अन्य घायलों को 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं इस मामले में सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होनें सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है. सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता से लेकर हर संभव मदद करने की घोषणा की है.

जिले में लगातार बिना परमिट और ओवरलोड बसों की धमाचौकड़ी मची हुई है. जिस वजह से आए दिन बसें दुर्घटना का शिकार हो रही है. जिससे कई निर्दोष लोगों की जान चली जाती है. वहीं शासन-प्रशासन ने इस मामले पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. यही वजह है कि बस संचालकों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 16, 2019, 4:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details