सतना। जिले के मैहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र खेरवासानी में देर रात जबलपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस के अंदर सवार 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा, घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जबलपुर से वाराणसी जा रही बस मैहर में पलटी, 12 से अधिक यात्री घायल - मैहर में तेज रफ्तार बस पलटी
सतना। जिले के मैहर में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसे बस में सवार 50 लोगों में से कई लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
सड़क हादसे में बस पलटी
जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे, ओवर लोड बस की रफ्तार हवा से भी तेज थी, यही वजह की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिले में बेलगाम यातायात व्यवस्था की वजह से ऐसी घटना लगातार हो रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.
Last Updated : Nov 17, 2020, 9:54 AM IST