मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: बर्ड फ्लू के मद्देनजर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हाई अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि के बाद सतना जिले के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में अलर्ट जारी किया गया है.

Mukundpur White Tiger Safari
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी

By

Published : Jan 22, 2021, 10:41 AM IST

सतना।प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू के कारण पशु-पक्षियों की मौत हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग के सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं.

जिले में कौए और महोबा की मौत

जिले में कौए और महोबा पक्षी की मौत के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद लोगों में डर समा गया है. लोगों के मन में चिंता है कि जिले के रामनगर और मझगवां क्षेत्र में पक्षियों की मौत हो रही है, लेकिन अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में पक्षियों की मौत का कारण कैसे स्पष्ट होगा.

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हाई अलर्ट

बरती जा रही सावधानी

इस मामले पर DFO राजेश राय ने बताया कि, बर्ड फ्लू को लेकर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में पिछले एक सप्ताह से निगरानी की जा रही है. डॉक्टर की टीम और स्टाफ सतत रूप से पशु-पक्षियों की निगरानी पर हैं. वहां पर दवा डालने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े उन सभी में किसी प्रकार का संक्रमण न फैले इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.

नहीं आया कोई मामला सामने

DFO राजेश राय ने बताया कि मुकुंदपुर वाइट टाइगर में लगातार चेकिंग की जा रही है. फिलहाल अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. इस तरह की घटना सामने आती है तो सभी तरह की सावधानी बरतते हुए मास्क और ग्लब्ज़ उपयोग करते हुए जांच की जाएगी. तुरंत सैंपल लेकर वेटरनरी डिपार्टमेंट को भेजा जाएगा ताकि उसकी उचित जांच हो सके और बर्ड फ्लू की बीमारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details