मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"एक शाम पुलिस के नाम' कार्यक्रम में सतना एसपी ने गाए सदाबहार गानें - Police officials were honored in the program

सतना में 'एक शाम पुलिस के नाम' कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने 6 महीने का लेखा-जोखा एक अलग ही अंदाज में प्रस्तुत किया.

satna

By

Published : Jul 29, 2019, 4:58 AM IST

सतना। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के बाद सतना पुलिस ने एक शाम पुलिस के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 6 महीने का लेखा-जोखा एक अलग अंदाज पेश किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी सहित उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई.

'एक शाम पुलिस के नाम' कार्यक्रम

इस अवसर पर वर्दी के पीछे छुपे राज का भी प्रदर्शन किया गया. पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सहित अपनी वर्दी छोड़कर फैंसी ड्रेस में नजर आए और अपने अंदर छिपी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यक्रम में सतना एसपी ने फिल्मी गीतों से लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में एसपी द्वारा 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के अंत में सतना एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाएगे. पुलिस को तनाव मुक्त होकर अपना सक्सेज सेलिब्रेट करना चाहिए और पुलिस को अपने परिवार के साथ भी टाइम बिताना चाहिए. ताकि आगे कार्य करने के लिए ऊर्जा और मोटिवेशन भी मिले.

इस मौके पर सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सहित जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी परिवारजनों ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details