सतना। शहर में पिछले 14 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के साथ ही नगर निगम के इंतजामों की पोल भी खुल गई है.
भारी बारिश से लबालब हुई शहर की सड़कें, घुटने तक पानी से होकर निकलने को मजबूर लोग
सतना में बादलों ने मेहरबानी करते हुए शहर को पानी से तरबतर कर दिया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को घुटने तक पानी के बीच से होकर निकलना पड़ रहा है.
भारी बारिश से शहर के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है. अधिकांश सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. सतना के प्रेमनगर ओवर अंडर ब्रिज, भरहुत नगर, उमरी, बस स्टैंड, जिला अस्पताल, बैंक कॉलोनी, खेरमाई रोड सभी जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है. शहर में हालात इतने खराब हो गए हैं कि जलभराव के कारण लोगों को ऑफिस जाने के लिए घुटने तक पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में और भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.