मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना और देवास में हुई तेज बारिश, कहीं किसानों को राहत तो कहीं आफत - तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश

सतना और देवास में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. सतना जिले में किसानों की फसलों के लिए ये बारिश फायदेमंद है, वहीं देवास के किसानों का कहना है कि बारिश ने फिर खेतों को जलमग्न कर दिया है.

heavy rain in satna and dewas
सतना और देवास में हुई तेज बारिश

By

Published : Dec 12, 2019, 8:14 PM IST

सतना/देवास।सतना जिले में मौसम का रुख इस कदर बदला की अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई. वहीं देवास में सुबह से ही मौसम का मिजाज अलग ही नजर आ रहे था. दोपहर में अचानक से आसमान में काले बादल छाए और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बागली तहसील में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.

सतना और देवास में हुई तेज बारिश

सतना में बारिश से ठंड बढ़ी
सतना में 30 मिनट तक हुई बारिश के बाद अब ठंड का कहर बढ़ सकता है. वहीं किसानों की गेहूं और चने की फसल के लिए ये बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है. वहीं बारिश की वजह से कोहरे की संभावना बढ़ेगी.

देवास में भी बारिश

जिले की बागली तहसील की चापड़ा खडी पट्टी में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. लगभग 40 मिनट तक तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण सभी खेत जलमग्न हो गए, वहीं तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ धराशाई हो गए. जिले के किसानों के मुताबिक पहले से ही खेतों में नमी होने के कारण फसलों का उठाव कम दिखाई दे रहा था और तेज बारिश ने फिर खेतों को जलमग्न कर दिया है, जो फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details