मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू टोने के शक में बरसी लाठियां, चपेट में आई अधेड़, चीख के साथ निकल गई जान - witchcraft

जादू टोने के शक में दो पक्षों में देर रात विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे चले और इसकी चपेट में एक महिला आ गई. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

witchcraft and life lost
जादू टोने के शक में मारपीट

By

Published : Jul 4, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 1:25 PM IST

सतना। जिले के मुकुंदपुर में जादू टोने के शक में दो पक्षों में जमकर बहस हुई. बहस इतनी बढ़ी कि लोग हाथापाई पर उतर आए. दोनों ओर से लाठियां भी बरसाई गईं. इसकी जद में आई एक अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक मामला देर रात का है. बात तब बिगड़ी जब मृतक रामरती के पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी ने उस पर जादू टोने का आरोप लगाया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि पड़ोसी आक्रामक हो गया और अपशब्द कहने लगा. इस को लेकर दोनो ओर से लोग आमने सामने खड़े हो गए और फिर जमकर लाठियां चलाई जाने लगी.

इस मारपीट में एक युवती समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 60 वर्षीय अधेड़ रामरती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

आरोपी फरार

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में करवाया जा रहा है. हत्या फरार है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details