मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के साथ ठेके पर रुकी एंबुलेंस, पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ने खरीदी शराब - पीपीई किट पहनकर खरीदी शराब

सतना जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं. दरअसल एंबुलेंस के अंदर कोरोना संक्रमित मरीज लिए हुए पीपीई किट पहने कर्मचारी शराब दुकान में शराब खरीदते नजर आए.

Health workers with alcohol in PPE kit
PPE किट में शराब के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी

By

Published : Sep 24, 2020, 7:48 PM IST

सतना।जिले के स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक तस्वीरे सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पीपीई किट पहने हुए, शराब की दुकान के ठीक सामने एंबुलेंस खड़ा कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शराब ले रहे हैं.

PPE किट में शराब के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी

कर्मचारी सतना की एक एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर जा रहे थे, इसी बीच एंबुलेंस में बैठे सुरा प्रेमियों को तलब लगी, जिसकी वजह से अपनी एंबुलेंस जिले के ऊंचेहरा कस्बे में बने अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने रोककर शराब खरीदा, उसके बाद वहां से रवाना हुए. लेकिन उस वक्त शराब की दुकान के पास मौजूद कुछ लोगों ने इनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं, जो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही हैं.

एंबुलेंस के अंदर कोरोना संक्रमित मरीज था

इन तस्वीरों के वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की थू-थू हो रही है, इसमें सबसे बड़ी लापरवाही तो यह है कि आखिर कोरोना का खतरा जहां पूरे देश में बढ़ रहा है, वहीं इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. हालांकि इस मामले पर अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी सामने आने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details