मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों के हड़ताल का आज तीसरा दिन,मानदेय बढ़ाने की कर रहे मांग - अतिथि शिक्षकों के हड़ताल का आज तीसरा दिन

सतना जिले में शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वान शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से विद्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने काम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं. अतिथि विद्वानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है. तब तक वह हड़ताल से नहीं हटेंगे.

guest scholars on strike
हड़ताल पर अतिथि विद्वान

By

Published : Nov 22, 2020, 10:28 AM IST

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वान शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से विद्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने काम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं. अतिथि विद्वानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है. तब तक वह हड़ताल से नहीं हटेंगे.

हड़ताल पर अतिथि विद्वान

सतना के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वान शिक्षक मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर के सामने गांधी प्रतिमा के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताल का आज तीसरा दिन है. लेकिन अभी तक इनके पास महाविद्यालय का कोई भी अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

इसके पहले भी अतिथि विद्वानों ने लगातार मानदेय वृद्धि को लेकर कई बार जिला प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन से शिकायत दर्ज करा चुके हैं, महाविद्यालय के प्राचार्य इनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन भी दे चुके हैं. लेकिन यह आश्वासन केवल कागजों तक ही सीमित रह गया. मौजूदा समय में अतिथि विद्वानों को महज 10 हजार रूपये महीने मानदेय दिया जाता है, लेकिन अतिथि विद्वानों का कहना है कि शासन के नियमों के अनुसार 18 हजार रूपये का मानदेय दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details