मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीआरपी चला रही सर्चिंग अभियान, चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - ट्रेनों में चोरियों के चलते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सतना जीआरपी पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. ट्रेनों में चोरियों के चलते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

जीआरपी चला रही सर्चिंग अभियान

By

Published : Sep 1, 2019, 12:09 PM IST

सतना। ट्रेनों में लगातार हो रही चोरियों के चलते जिले में जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया और मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.

जीआरपी चला रही सर्चिंग अभियान

पहला मामला
सतना जीआरपी पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत यात्रियों के सामान को चुराने वाले चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जीआरपी पुलिस ने अंकिता राजोरिया निवासी बैतूल गुवाहाटी एक्सप्रेस से जलपाईगुड़ी की यात्रा कर रहे थे. इसी बीच सतना स्टेशन से आगे बढ़ने पर अंकिता का मोबाइल चोरी हो गया जिसके द्वारा जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल चोर आरोपी इरफान खान को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरा मामला
वहीं दूसरी घटना में पंकज मौर्या का यात्रा के दौरान वह सतना स्टेशन पहुंचे वहां से उनका लेनोवो कंपनी का लैपटॉप चोरी हो गया था, बाद में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी विश्वास लैपटॉप का उपयोग कर रहा था. जिसे ट्रेस कर पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details