मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना जीआरपी ने मोबाइल चोर का किया खुलासा, 10 महंगे फोन किए बरामद - सतना

सतना जीआरपी ने मोबाइल चोर का किया खुलासा, मोबाइल चोर रविकांत मिश्रा को जीआरपी ने किया गिरफ्तार , 10 महंगे फोन किए बरामद

आरोपी मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2019, 5:15 PM IST

सतना। महंगे मोबाइल के शौकीन शातिर चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए आरोपी के पास से 10 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि चोर का मोबाइल बीते कुछ महीनों पहले सतना बस स्टैंड से चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत इसने कोलगवां थाने में की थी. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, सतना जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी के मोबाइल सतना रेलवे स्टेशन में बेचने आने वाले हैं. जिसके बाद कोटर ग्राम राजवार निवासी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 10 महंगे फोन बरामद किए गए, जिसमें 5 मोबाइल मौके से और 5 उसके किराए में रहने वाले कमरे से बरामद किया गया. बरामद किए गए मोबाइल फोन की बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपी मोबाइल चोर गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ चोरों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल आरोपियों ने फोन चोरी करने के पीछे खुद का फोन चोरी होने की घटना को मुख्य वजह बताया है. कुछ महीने पहले सतना बस स्टैंड से आरोपियों का भी फोन चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत चोर ने कोलगवां थाने में की थी. लेकिन जब वहां से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो, उसने महंगे मोबाइल चोरी करने की ठान ली थी. जिसके बाद रात को सतना से कटनी के बीच ट्रेनों में बकायदा सफर करने के बहाने महंगे मोबाइलों की चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details