मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

सतना जिले के कोटर नगर पंचायत में एक किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं सूचना देने के घंटों बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा.

Grocery store fire due to short circuit
किराने की दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 6, 2020, 7:20 AM IST

सतना।जिले के कोटर कस्बे में नगर पंचायत बस स्टैंड में स्थित रामदयाल पयाशी की किराना दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना देने के घंटों बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी बेकाबू थी, कि देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती गई. ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया, लेकिन घंटों बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा तब तक दुकान पूरी तरीके से आग से जलकर खाक हो चुकी थी.

किराने की दुकान में लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड खराब है, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड को जैतवारा से मंगाया गया, जिसे कोटर पहुंचने तक काफी समय लग गया और दुकान आग में जलकर खाक हो गई. कोटर नगर पंचायत में लगभग 50 से ज्यादा गांव निर्भर रहते हैं, लेकिन कोटर नगर पंचायत में मौजूद अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details