सतना। केंद्रीय जेल में नशीले पदार्थ पकड़े जाना आम बात हो गई है. अब ऐसे में एक बार फिर जेल के अंदर अनीश खान 302 आजीवन कारावास के बंदी के पास गांजे की पुड़िया मिली है. रूटीन चेकअप के दौरान अनीश खान की जेब से जेल के प्रहरी राहुल वर्मा और मुख्य प्रहरी मोतीलाल कोल ने गांजे की पुड़िया बरामद की. जेल के अंदर इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांजे की पुड़िया पहुंच जाना एक बड़ी चूक है.
केंद्रीय जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक, कैदी की जेब से मिला गांजा, प्रशासन जांच में जुटा
केंद्रीय जेल में रूटीन चेकअप के दौरान एक बंदी के पास से गांजे की पुड़िया मिली. गांजा धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
सतना केंद्रीय जेल
कैदी के लिए जा रहे बयान
केंद्रीय जेल के चारों तरफ हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी जेल के अंदर गांजा पहुंचना एक बड़ा सवाल है. इस मामले पर जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जेल के में बीते दिन अनीश खान नाम के कैदी के जेब से गांजे की पुड़िया पकड़ी गई है. जिसको लेकर कैदी से कथन लिए गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके पीछे आखिर किसका हाथ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.