सतना।धार्मिक नगरी चित्रकूट से शर्मसार कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां नाबालिग के साथ नाविकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मंदाकिनी नदी किनारे भरत घाट पर शुक्रवार की रात दरिदों ने नाबालिग के साथ एक-एक कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदाकिनी नदी के भरत घाट पर शुक्रवार की रात एक नाबालिग के साथ 6 दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, 16 साल की नाबालिग अपनी मां के साथ इलाज करवाने चित्रकूट जानकीकुंड पहुंची थी. इस दौरान शाम हो जाने के कारण नाबालिग की मां ने उसे एक परिचित युवक के पास छोड़कर वापस घर लौट गई. इसके बाद परिचित युवक देर रात नाबालिग को बहला फुसलाकर भरत घाट ले गया. जहां नशे में धुत्त आरोपी सहित 5 अन्य लोग जिसमें विनोद निषाद(23), राम गोपाल(23), मोहित निषाद(23), पंकज जोशी(18) और संतोष कुशवाहा(20) ने मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.