मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में डकैतों के बीच गैंगवार, 6 लाख के इनामी डकैत बबली कोल के मारे जाने की खबर - गैंगवार

वीरपुर के पास पहाड़ी में डकैतों के बीच गैंगवार की खबर मिली है. इस घटना में छह लाख के इनामी डकैत बबली कोल और एक लाख के इनामी लवलेश कोल के मारे जाने की खबर है.

सतना में डकैतों के बीच गैंगवार

By

Published : Sep 15, 2019, 11:24 PM IST

सतना। धारकुण्डी थाना क्षेत्र के वीरपुर के पास पहाड़ी में डकैतों के बीच गैंगवार की खबर मिली है. इस घटना में छह लाख के इनामी डकैत बबली कोल और एक लाख के इनामी लवलेश कोल के मारे जाने की खबर है.

जानकारी के अनुसार, बबली कोल गैंग के नवागत सदस्य लोली कोल ने दोनों को गोली मारी है. लोली कोल ने इसके बाद पुलिस के पास आत्मसमर्पण कर दिया है. अब पुलिस लाले कोल की तलाश कर रही है. बबली कोल गिरोह 7 सितंबर की दरमियानी रात 2 बजे अवधेश नाम के किसान का अपहरण कर चर्चा में आया था. मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details