सतना। सोशल मीडिया का प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल ठगी के लिए भी करने लगे हैं. सतना में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पुलिस ने कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल और क्राइम पुलिस की टीम नें इन सभी आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है.
ऐसे पकड़े गये ठग
सतना में बीते 31 जुलाई को जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने अपने नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनने और मित्र के साथ ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. क्राइम पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगी में इस्तेमाल किए गए अकाउंट नंबर की जांच की तो वह झारखंड राज्य के जमशेदपुर के रहने वाले पुष्पाकर आर्या नाम के व्यक्ति का पाया गया था. जांच के दौरान पुलिस धनबाद और सरायकेला तक गई. जहां से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.