मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, कई अधिकारियों के साथ कर चुके हैं ठगी

फेसबुक पर सतना कलेक्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनकी आईडी से जुड़े लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह अपराधी पहले भी कई राज्यों में अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी कर चुके हैं.

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2019, 4:52 AM IST

सतना। सोशल मीडिया का प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल ठगी के लिए भी करने लगे हैं. सतना में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पुलिस ने कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल और क्राइम पुलिस की टीम नें इन सभी आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है.

फेसबुक में कलेक्टर बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

ऐसे पकड़े गये ठग

सतना में बीते 31 जुलाई को जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने अपने नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनने और मित्र के साथ ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. क्राइम पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगी में इस्तेमाल किए गए अकाउंट नंबर की जांच की तो वह झारखंड राज्य के जमशेदपुर के रहने वाले पुष्पाकर आर्या नाम के व्यक्ति का पाया गया था. जांच के दौरान पुलिस धनबाद और सरायकेला तक गई. जहां से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ठगी के मास्टरमाइंड के बारे में पता तक नहीं था. ठगी को बहुत ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जाता था. आरोपी सोशल मीडिया पर आईडी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम बनाते थे और आईडी चलाने वाला व्यक्ति, एकाउंट नंबर और डील करने वाले व्यक्ति अलग अलग होते थे.

सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इन आरोपियों ने एमपी, यूपी सहित अन्य राज्यों में अभी तक कुल 20 अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर उनकी आईडी से जुड़े लोगों से ठगी कर चुके हैं. सभी आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 2 बैंक पासबुक और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के पहले के रिकार्ड की जांच की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details