सतना। सतना लोकसभा सीट पर भी अब नामांकन का दौर शुरु हो गया है. सभी प्रत्याशी पूरे जोश के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे है. सतना से भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है.
सतनाः भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने दाखिल किया नामांकन, दिग्गज नेता रहे मौजूद
सतना से भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता रैली निकालकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे.
भाजपा रैली
नामांकन दाखिल करने से पहले गणेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद वोसभी रैली के साथ कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और नामांकन दाखिल किया गया.
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर हजारों की संख्या में जनमानस मौजूद रहा.