सतना।भारत सरकार व कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित होकर पूरे मंदिर परिसर को नगर पालिका मैहर के द्वारा सैनिटाइज करवाया . इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार गोले बनाए गए हैं. एसडीएम ने अनुमान लगाया है कि 8 जून को मंदिर परिसर में तीन हजार तक श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने पहुंच सकते हैं.
आज से होंगे मां शारदा के दर्शन, SDM ने मंदिर परिसर को कराया सैनिटाइज - priest of Maa Sharada Devi Temple
भारत सरकार व कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित होकर मां शारदा मंदिर परिसर को सैनिटाइज करवाया.
सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने के दिशा निर्देश पर कहा है कि किसी भी तरह का प्रसाद, जल चरणामृत नहीं चढ़ाया जाएगा, साथ ही मंदिर में घंटा बजाने भी अनुमति नहीं होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने मंदिर परिसर में लगाए गए घंटों को निकलवा दिया है.
मां शारदा देवी मंदिर के पुजारी सुमित पांडे ने बताया कि इस महामारी के चलते शासन ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उनका पूर्ण रुप से पालन करें. वहीं मां शारदा देवी मंदिर के नीचे बनी दुकान के मालिकों ने अपनी दुकानों की सफाई शुरू कर दी है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 18 मार्च से लगातार धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद अब सरकार के आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है.