मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - अमरपाटन

सतना के अमरपाटन में एक मेडिकल संचालक को उसके दोस्त ने मजाक-मजाक में अवैध कट्टे से गोली मार दी. जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस अवैध कट्टा जब्त कर मामले की जांच कर रही है.

Youth shoot
युवक को लगी गोली

By

Published : Oct 31, 2020, 1:38 PM IST

सतना। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र मुख्य बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई. जब सुंदर लाल तिवारी नाम के मेडिकल संचालक और उनके दोस्त साथ में बैठे थे.

इसी बीच मेडिकल संचालक का दोस्त दीपक पांडा अवैध हथियार देशी कट्टे से मजाक कर रहा था. इसी दौरान कट्टे से गोली चल गई, और मेडिकल संचालक के पीठ में गोली लगी. गोली की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायल मेडिकल संचालक सुंदर लाल तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया.

घायल की हालत गंभीर होने से उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गोली चलाने वाला आरोपी दीपक पांडा मौके से फायर हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details