मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास की अनोखी पहल, छात्राओं को दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग - satna

महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए शासकीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है.

Free coaching facility is being provided to girl students
छात्राओं के लिए चलाया जा रहा निशुल्क कोचिंग सेंटर

By

Published : Jan 24, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 4:41 PM IST

सतना। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत शासकीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

छात्राओं के लिए चलाया जा रहा निशुल्क कोचिंग सेंटर

इसके लिए पुलिस कॉलोनी स्थित होमगार्ड कार्यालय के सामने महिला एवं बाल विकास केंद्र में एक कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है. जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल से पास होने के बाद छात्राओं को शासकीय सेवाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है. वर्तमान में इस कोचिंग सेंटर में 80 छात्राएं अध्यनरत हैं, जो कि जिले भर के दूरदराज इलाकों से आकर यहां शिक्षा प्राप्त करतीं हैं.

छात्राओं के लिए चलाया जा रहा निशुल्क कोचिंग सेंटर

जिले में इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत अक्टूबर 2017 से की गई थी. वर्तमान में यह सातवां बैच संचालित है. जिसमें वर्तमान में 80 छात्राएं अध्ययनरत हैं. 3 महीने का पूरा कोर्स होता है. इसमें 3 घंटे की छात्राओं की क्लास लगती है. इससे पहले छात्राओं को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है, इसके अलावा 2 घंटे की क्लास में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा दी जाती है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details