सतना। केंद्र सरकार के बनाए गए कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली स्व सहायता समूह की करीब 22 सौ महिलाओं के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद महिलाओं ने एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं ज्ञापन मिलने के बाद एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर करोड़ों की धोखाधड़ी, एडिशनल एसपी से कार्रवाई की मांग - fake bank account in Satna
सतना में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली करीब 22 सौ महिलाएं के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
बता दें 5 साल पहले बस स्टैंड स्थित कौशल विकास केंद्र में करीब 22 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया था और इस दौरान सभी महिलाओं से केंद्र के चैनेंद्र पांडये ने आधार कार्ड और उनके पासपोर्ट फोटो जमा कराए और नोएडा में इन महिलाओं के नाम से बैंक अकाउंट खोल दिए. अब इन महिलाओं को मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओ का फायदा उसी अकांउट में आता है.
महिलाओं ने बताया की इससे पहले भी उन्होंने इसकी शिकायत एसपी कलेक्टर से लेकर सांसद तक की है, पर अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले पर सतना एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि यह स्व सहायता समूह की महिलाओं के शिकायत के अनुसार उनके साथ फर्जी अकाउंट खोला कर धोखाधड़ी की गई है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसमें कार्रवाई की जाएगी.