मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट और चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में माल बरामद - robbery

सतना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी इसमें सतना पुलिस ने मर्डर, लूट और जिला बदर के 5 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है.

लूट और चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2019, 7:15 AM IST

सतना। पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें छठवा आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और मोबाइल टॉवर की चोरी की गई 40 बैटरी बरामद की है.

पुलिस ने मर्डर, लूट और जिला बदर के 4 शातिरों को किया गिरफ्तार

एसपी रियाज़ इक़बाल ने बताया कि थाना सिंहपुर क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन कट्टे और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं.
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरु करके तो उन्होंने बताया कि ये आरोपी पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बना रहे थे. आगे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके दो और गैंगवार है. जिसमें से एक गैंग के मुख्यारोपी राजू कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं सज्जन सिंह फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

एसपी ने बताया कि आरोपी अपने वाहनों से घुमकर टावर की बैट्रेरी चोरी किया करते थे जिनके कब्जे से 40 बैट्ररी बरामद की है. इसके अलावा लोकेंद्र सिंह जिला बदर का आरोपी हैं. यह दोनों पन्ना जिले के वांटेड अपराधी हैं जिन्हें सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है इनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details