सतना।नागौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस में पैसा लेकर टिकट बेची जा रही हैं. बदनाम दूसरी पार्टी को किया जा रहा है. कमलनाथ के जितने भी लोग हैं, सब पैसा लेकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में माफिया राज है. कमलनाथ के एजेंट हैं सज्जन सिंह वर्मा. नागौद विधानसभा सीट पर भी टिकट बेची गई है. इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मुझे कमलनाथ से लड़ने नहीं जाना.
कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी :यादवेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए परेशान हैं. लेकिन क्या इस तरह मुख्यमंत्री बन सकेंगे कमलनाथ. कहां गया सर्वे. निवर्तमान विधायक कल्पना वर्मा के खिलाफ पूरा क्षेत्र है. उन्हें टिकट दे दिया गया और वहीं अभी जो 2 साल पहले नागौद विधानसभा क्षेत्र में आईं उन्हें मौका दिया गया. यही तो पक्षपात है और क्या होता है. मध्य प्रदेश में बिना बीएसपी के सरकार नहीं बनने वाली. चाहे कमलनाथ हों, चाहे शिवराज हों. नागौद विधानसभा क्षेत्र में जितने मंडल अध्यक्ष थे और जितने पार्टी कार्यकर्ता थे, उन सभी लोगों ने बीएसपी ज्वाइन की है.