सतना। प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने अपने महारथियों को मैदान में उतार दिया है, नामांकन की आज आखिरी तारीख है, ऐसे में बचे हुए प्रत्याशी और निर्दलीय भी नामांकन करने पहुंच रहे हैं. वहीं रैगांव में दिवंगत बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने बगावत कर दी है और निर्दलीय नामांकन भी कर दिया है, ये बगावत बीजेपी को भारी पड़ने वाली है. टिकट नहीं मिलने से पुष्पराज नाराज हैं.
MP By-Election: आमने-सामने उम्मीदवार, जातियों का झुकाव तय करेगा जीत हार, साफ होगी 2023 की तस्वीर
दिवंगत विधायक परिवार से तीन दावेदार
बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई सीट पर जुगल किशोर बागरी के दोनों बेटे पुष्पराज बागरी और देवराज बागरी भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, ऐसे में बीजेपी ने दोनों को दरकिनार कर प्रतिमा बागरी को प्रत्याशी बना दिया है क्योंकि इस सीट पर बागरी परिवार का दबदबा रहा है. वहीं कांग्रेस ने यहां के कल्पना वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीट के समीकरणों को देखकर दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.