सतना।आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, क्षेत्र में इस चुनाव का बड़ा प्रभाव देखने को मिला है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती क्षेत्र के सतना जिले के दौरे पर पहुंच चुके हैं, और बड़ी-बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. बात करें जिले की सतना विधानसभा क्षेत्र कि तो भाजपा ने यहां से सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा उम्मीदवार बनाया है. भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला सतना पहुंचे जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. उन्होंने अपने सीएम फेस को लेकर कहा कि ''मैं तो बहुत छोटा व्यक्ति हूं.'' वहीं, कांग्रेस पार्टी एवं उनके गठबंधन के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि ''यह सत्ता पाने के लिए ऐसी बातें करते हैं, जिससे देश की एकता और अखंडता पर विपरीत असर पड़ता है.''
सवाल-विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों पर आगामी 2023 के चुनाव में कैसी चुनौती मानते हैं.
जवाब- इस बारे में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि ''मुझे लगता है कि जिस तरीके से भाजपा की सरकार में विंध्य क्षेत्र में विकास की गंगा बही है, 2018 में जनता ने उसको समर्थन दिया है, तो ऐसे में वर्ष 2018 और 2023 में कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं है. इस दौरान विकास की गाड़ी आगे ही बढ़ी हैं. 15 महीने की कमलनाथ कि सरकार का कुशासन भी जनता ने देख लिया है, और जो परिवर्तन अन्य क्षेत्रों में हुआ था उसके कारण उनकी सरकार बन गई थी. उसके बाद लोगों को घोर निराशा भी हुई थी, पिछले बार विंध्य क्षेत्र में 24 सीटें थी, इस बार दो सीटें और भी बढ़ेगीं.
सवाल-राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा कि जातिगत जनगणना कराएंगे.
जवाब- पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि ''कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोग सत्ता को प्राप्त करने के लिए तमाम तरह की ऐसी बातें करते हैं, जिससे देश की एकता और अखंडता पर विपरीत असर पड़ता है. जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि उनकी किसी बातों के पीछे कोई बड़ा होमवर्क होता है. जो बातें उन्हें लिखकर दे दी जाती हैं, वह बोल देते हैं, इसलिए कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है.