सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सतना सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी साजिश की आशंका जताई है. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की बात कही.
दिल्ली में बन सकती है बीजेपी की सरकार, कांग्रेस नेता का अमित शाह पर तंज - Congress worker
मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सतना सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने इशारों-इशारों में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की आशंका जताई है.
अजय सिंह की माने तो दिल्ली का चुनाव पिछले दो दिनों में बदल गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने 45 पार का दावा किया है, ठीक उसी प्रकार जैसे लोकसभा में 300 पार का था. अजय सिंह ने कहा कि ईवीएम से नहीं देश में बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए, उन्होंने कहा कि अगर सही मायनों में पीएम मोदी लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं तो उन्हें बैलेट पेपर वापस लौटाना चाहिए.
अजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से गृह मंत्री के बयान आ रहे हैं, उससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि विधानसभा का नतीजा लोकसभा चुनाव जैसा ही रहने वाला है.