सतना। जिले के पूर्व कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह का तबादला ढाई माह पहले ही शहडोल कलेक्टर के रूप में हो चुका है. लेकिन सत्येंद्र सिंह का मोह सतना कलेक्टर निवास से अभी तक भंग नहीं हो रहा है. आलम ये है कि उनका पूरा सामान सतना कलेक्टर निवास पर ही रखा हुआ है. जिसकी सुरक्षा के लिए शहडोल से दो गार्ड भी भेजे गए हैं. जबकि जिले के वर्तमान कलेक्टर अजय कटेसरिया को कलेक्टर बंगले पर निवास नहीं मिला है.
कलेक्टर निवास से नहीं छूट रहा सत्येंद्र सिंह का मोह, सामान की सुरक्षा के लिए शहडोल से भेजे गार्ड - satna news
सतना जिले के पूर्व कलेक्टर सत्येंद्र सिंह का तबादला दो महीने पहले ही शहडोल में हो चुका है. लेकिन उनका सामान अभी भी सतना कलेक्टर निवास में पड़ा है. जिसकी सुरक्षा के लिए शहडोल से दो गार्ड भेजे गए हैं.
![कलेक्टर निवास से नहीं छूट रहा सत्येंद्र सिंह का मोह, सामान की सुरक्षा के लिए शहडोल से भेजे गार्ड Collector residence satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7110494-21-7110494-1588922827397.jpg)
दरअसल, सत्येंद्र सिंह का जब तबादला हुआ था, उस दौरान वे अपना सामान सतना कलेक्टर निवास पर ही छोड़कर चले गए थे. वहीं कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर निवास में लगे सभी गार्ड चेक प्वाइंट पर लगा दिए गए हैं. जिसके चलते कलेक्टर ने अपने सामान की सुरक्षा के लिए दो गार्ड शहडोल से भेज दिए हैं. जो उनके समान की सुरक्षा में तैनात हैं.
हैरानी की बात ये है कि जिस समय लॉकडाउन के चलते लोगो कहीं आना-जाना बंद है. उस दौरान गार्डों को लाने के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई. जबकि शहडोल में कोरोना के मामले भी सामने आ चुके हैं. इस तरह से जहां एक ओर पूरा प्रशासन कोरोना से सुरक्षा में लगा है. वहीं कलेक्टर को अपने सामान की चिंता सता रही है.