सतना।पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंच से भाजपा और शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह मुझसे 18 माह का हिसाब मांगते हैं. पहले वो अपने 18 साल का हिसाब दें. उन्होंने किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सतना के गांव- गांव में बेरोजगार हैं. उनके रोजगार के लिए भाजपा ने कुछ भी नहीं किया. आज मध्य्प्रदेश में निवेश नहीं हो रहा. भाजपा और शिवराज सिंह पर निवेशकों को भरोसा नहीं है. वहीं, सतना में बसपा नेता व पूर्व महापौर रहे पुष्कर सिंह तोमर ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप :कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने घर- घर मे दारू पहुंचने का काम किया है. विधायक को टिकट देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मैंने विधायक को टिकट दी है. कमलनाथ ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि शिवराज जी और मोदी जी आपने जैसे स्कूल में पढ़ाई की, वह स्कूल कांग्रेसी सरकार ने बनवाए थे. इसके बाद भी आप पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया.