मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये क्या बोल गए मंत्री जी! गंजबासौदा के आरोपियों को मिलेगी फांसी की सजा ? - In-charge minister Vijay Shah's visit in Satna

दो दिवसीय सतना दौरे पर आए वन मंत्री विजय शाह ने जिले का निरीक्षण किया. इस बीच पत्रकार वार्ता में मंत्री शाह से गंजबासौदा के हादसे का प्रश्न पुछा तो वे नेमावार हत्याकांड का जिक्र करने लगे. इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर प्रदेश में पहली प्रभारी मंत्री डेस्क के बनाने की बात कही.

Forest Minister Vijay Shah's visit to Satna
वन मंत्री विजय शाह का सतना दौरा

By

Published : Jul 17, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 6:49 AM IST

सतना।मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री और सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह दो दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे. इस दौरान मंत्री विजय शाह ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विजय शाह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मीडिया से चर्चा करते हुए विजय शाह ने कहा कि सतना जिले में सीएम हेल्पलाइन जैसी प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क बनेगी. इस हेल्प डेस्क से आम लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. वहीं विजय शाह से पत्रकारों ने गंजबासौदा हादसे को लेकर सवाल पुछा तो मंत्री जी ने नेमावार हत्या कांड का जिक्र कर दिया.

विजय शाह, वन मंत्री

गंजबासौदा पर पुछा सवाल, नेमावार पर मिला जवाब

पत्रकार वार्ता में मंत्री विजय शाह से पत्रकारों ने गंजबासौदा में हुए हादसे के बारे में सवाल किया. इस पर विजय शाह ने कहा कि कमलनाथ ने इस संबंध में क्या कहा में नहीं जानता, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन यह कहुंगा कि घटना बहुत गंभीर थी. हमारी सरकार ने ना सिर्फ गुनाहगारों को पकड़ा, बल्कि उनकी सारी संपत्तियों को तहस-नहस कर दिया. फास्टट्रैक कोर्ट में केस भी चला रहे हैं. बहुत जल्द इसमें गुनाहगारों को सजा दिलाएंगे. मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

विजय शाह, वन मंत्री

सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पक प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क की होगी शुरूआत

प्रभारी मंत्री ने बताया कि हम अभी कलेक्टर को निर्देश दे रहे हैं कि यहां पर प्रभारी मंत्री का एक काउंटर होगा. जहां जनता अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा कर सकेगी. हर सप्ताह टीएल बैठक में कलेक्टर इन आवेदनों को रिव्यु करेंगे हैं. सोमवार रात को कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ मुझसे बात करेंगे. जो समस्या अधिकारियों से हल नहीं होगी, उस समस्या को मैं खुद हल करुंगा.

वन मंत्री की कलेक्टर को 'चुनावी चेतावनी'! जल्द दूर करें रैगांव विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भड़के मंत्री

प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल की सीढ़ियों से ऊपर महिला मरीज को लेकर उसके परिजन वार्ड में जा रहे थे. मरीज को कंधे में ले जाते देख मंत्री नाराज हो गए. जैसे ही मंत्री जी नाराज हुए अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत स्ट्रेचर ढूंढ कर ले आए. नाराज मंत्री ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.

वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर भड़के मंत्री

प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य अधिकारी पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर भड़क गए. मंत्री ने कहा कि गांव में वैक्सीनेशन सेंटर में आने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लगे वापस नहीं जाना चाहिए.

गंजबासौदा मामले में शिवराज जी आपके मंत्री का ये अंदाज! अच्छी बात नहीं

कच्चा रास्ता करने वालों को छिंदवाड़ा भेजा

राम वन पथगमन प्रोजेक्ट के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारें बदल गई, जिन्होंने रास्ता कच्चा किया था, मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें कच्चे रास्ते पर छिंदवाड़ा भेज दिया. इस प्रोजेक्ट में क्या बेहतर हो सकता है हम इसके बारे में सोच रहे है. हम कमलनाथ जी के उस प्रोजेक्ट से सहमत नहीं है. हम सभी मिलकर राम वन पथगमन को बेहतर बनाने के लिए विचार कर रहे है.

वन क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए कर रहे प्रयास

विंध्य क्षेत्र में लगातार वन भूमि मैं अवैध उत्खनन हो रहे हैं. इसकी वजह से वन कर्मियों पर हमले भी हो रहे हैं. इस सवाल पर प्रभारी मंत्री शाह ने बताया कि मध्य प्रदेश का 25 से 30 प्रतिशत भाग जंगल हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद हमने 300 राइफल धारी लोग गृह विभाग से लिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर हमारे विभाग से मिलकर यह कार्रवाई करेंगे. हमारे डिपार्टमेंट को भी हमने हजारों बंदूकें दिलवाई. लेकिन अभी चलाने का आदेश हम लोग नहीं दिला पाए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details