मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपराध का गढ़ बना सतना, बदमाशों ने गोलीबारी कर मांगा गुंडा टैक्स, फिल्मी स्टाइल में दी धमकी - ग्राफ

जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते सतना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है. बुधवार को दो बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप के बाहर गोलीबारी करते हुए गुंडा टैक्स देने की धमकी दी.

अपराध का गढ़ बना सतना, बदमाशों ने गोलीबारी कर मांगा गुंडा टैक्स, फिल्मी स्टाइल में दी धमकी

By

Published : Mar 14, 2019, 4:23 PM IST

सतना। जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते सतना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है. बुधवार को दो बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप के बाहर गोलीबारी करते हुए गुंडा टैक्स देने की धमकी दी.

अपराध का गढ़ बना सतना, बदमाशों ने गोलीबारी कर मांगा गुंडा टैक्स, फिल्मी स्टाइल में दी धमकी


ये नकाबपोश बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल शॉप के बाहर गोलीबारी करते हुए निकल गए. ये पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके साथ ही ये बदमाश वहां एक कागज फेंक गए, जिस पर गुंडा टैक्स देने की बात के साथ ही ये भी लिखा था कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. इसके साथ ही इस कागज पर अपशब्द भी लिखे गए थे.

अपराध का गढ़ बना सतना, बदमाशों ने गोलीबारी कर मांगा गुंडा टैक्स, फिल्मी स्टाइल में दी धमकी


इस वारदात से जहां एक ओर व्यापारी वर्ग दहशत में है तो वहीं दूसरी ओर उनमें पुलिस के प्रति आक्रोश भी है. वहीं जब इस मामले में सीएसपी विजय सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details