मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फायर सेफ्टी टीम ने किया लकड़ी के टालों का निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - नोटिस जारी करके व्यवस्था में सुधार के निर्देश

शहर के बीचों बीच संचालित हो रहे लकड़ी के टालों का नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम ने निरीक्षण किया.फायर सेफ्टी को लेकर सही मापदंड नहीं पाए जाने पर टाल संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया गया है.

फायर सेफ्टी टीम ने किया लकड़ी के टालों का निरीक्षण

By

Published : Jun 8, 2019, 3:40 PM IST

सतना। भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए शहर के बीचों बीच संचालित हो रहे लकड़ी के टालों का नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम ने निरीक्षण किया. यहां फायर सेफ्टी को लेकर सही मापदंड नहीं पाए जाने पर टाल संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया गया है. 3 दिनों बाद फायर सेफ्टी व्यवस्था ना पाए जाने पर टालों में तालाबंदी की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं.

फायर सेफ्टी टीम ने किया लकड़ी के टालों का निरीक्षण


सूरत में आग लगने की घटना के बाद पूरे प्रदेश में लगातार प्रशिक्षण संस्थानों में फायर सेफ्टी को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी थी. वहीं अब सतना जिले में नगर निगम फायर सेफ्टी द्वारा शहर के बीचोंबीच संचालित हो रहे लकड़ी के टालों में आज अचानक दबिश दी गई. फायर सेफ्टी को लेकर किसी भी लकड़ी की टाल में सही मापदंड नहीं पाए गये. जिसको लेकर फायर सेफ्टी अधिकारी द्वारा टाल संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया गया.


फायर सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि शहर के कृष्ण नगर, कवर राम टॉकीज रोड, बिरला रोड संचालित टालों में दबिश दी गई है. जिनके पास फायर सेफ्टी कि कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई. पूरे टाल के अंदर बिजली के ओपन वायर पाए गए. इन सभी को सुधारने के लिए 3 दिन का समय दे दिया गया हैं. साथ ही लोगों से आग्रह भी किया है कि फायर सेफ्टी को लेकर सभी लोग उचित व्यवस्था करा ले. ताकि किसी भी प्रकार की होने वाले आगजनी की घटना से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details