सतना। शहर के बीचोबीच सोमवार रात करीब 10 बजे एक साड़ी से शोरूम में आग लग गई, जिसमें करीब 25 लाख रूपए का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चार दमकल से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
साड़ी के शोरूम में लगी आग, 25 लाख का नुकसान - Sari caught fire in showroom
सतना में सोमवार रात को 10 बजे अचानक आग लग गई. जिसमें करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है.
सोमवार को मुख्य बाजार हनुमान चौक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बाजार के बीचोबीच मौजूद शोरूम में भीषण आग लग गई. जिसे देख आसपास के लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी दुकान को आग अपनी आगोश में ले लिया. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल और पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल सहित थाना प्रभारी सिटी कोतवाल दल बल के साथ पहुंच गए.
दुकान के मालिक विनोद गुप्ता ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी. विनोद का कहना है कि वह करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे, तभी करीब 10 बजे उसे फोन पर आग लगने की सूचना मिली. तभी वह दुकान पहुंचा. हालांकि, आग लगने के बाद ही लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी थी. जिसके चलते तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थी.