मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में लगी आग से लाखों का नुकसान, दस्तावेज जलकर खाक - fierce fire

सतना। जिला कोर्ट परिसर में स्थित एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आग को बढ़ता देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

satna

By

Published : Apr 14, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 5:33 PM IST

सतना। जिला कोर्ट परिसर में स्थित एक दुकान में आग लग गई. आग को फैलता देख परिसर में स्थित लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

जिला कोर्ट में लगी आग
सतना जिला कोर्ट परिसर में स्थित दुकान में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वकीलों के लिए बनाए गए चार तंबू आग की चपेट में आ गए. प्रत्यशदर्शी ने बताया कि निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते आग लगी है. यहां पर महीनों से पड़े कचरे को निगम कर्मचारी उठाते नहीं है. गर्मियों के दिनों में आगजनी की घटना बढ़ जाती है. इसके साथ ही यहां पर आग बुझाने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है. वकाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि आगजनी में एक दुकान जलकर खाक हो गई है. जिसमें कई डॉक्यूमेंट जल गए हैं और आगजनी में एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
Last Updated : Apr 14, 2019, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details