सतना। शहर के नगर-निगम कार्यालय के पॉवर सप्लाई रुम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि मौके पर फायर इंस्ट्रूमेंट की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
सतना नगर निगम के पॉवर सप्लाई रुम में लगी आग, देखें वीडियो - नगर निगम सतना
सतना नगर निगम के पावर सप्लाई रुम में शॉट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की घटना से नगर-निगम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पॉवर सप्लाई रुम में अचानक आग लगने की वजह शॉट शर्किट बताया जा रहा है. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन विद्युत सप्लाई रुम में लगे मीटर, वायर और बोर्ड सहित कई सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना पर जब निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो बात करने से बचते नजर आए.
सतना नगर निगम में घटिया निर्माण और मरम्मत न होने से आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं. कुछ दिन पहले करोड़ों की लागत से बने नगर निगम कार्यालय में महापौर के चेंबर की फाल सीलिंग छत गिर जाने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच थी. इसके बाद भी निगम प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है.