सतना। जिले को उचेहरा के एक गांव के खेतों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि गांव के लोगों को अपने घरों से दूर जाना पड़ा.
सतना: भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण लगी खेत में आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - भीषण गर्मी
जिले के उचेहरा के एक गांव के खेतों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि गांव के लोगों को अपने घरों से दूर जाना पड़ा.
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तेज हवाओं और भीषण गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं आए दिन समाने आ रही है. जिले के उचेहरा के पोड़ी गरदा गांव के खेतों में भीषण आग लग गई. खेतों में लगी आग इतनी भयानक थी कि धीरे-धीरे आग ने बस्ती की तरफ बढ़ने लगी.
बस्ती के लोगों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने की वजह से बस्ती के लोग जरूरी सामान लेकर घर से दूर चले गये. वहीं आग लगने का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है.