मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna MP : अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने पर गोदाम संचालक पर 51 हजार रुपए जुर्माना

सतना शहर के आदर्श नगर इलाके में 6 अगस्त को अग्निकांड में नगर निगम फायर विभाग ने शिव ट्रेडिंग बारदाना गोदाम संचालक पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गोदाम में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे. रहवासी इलाके में बने वारदाना के कारण गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है. (51 thousand fine on warehouse) (warehouse operator punish Satna MP) (Not find fire protection equipment)

51 thousand fine on warehouse
गोदाम संचालक पर 51 हजार रुपए जुर्माना

By

Published : Aug 9, 2022, 5:31 PM IST

सतना।सतना के कृष्णनगर क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके में 6 अगस्त की तड़के सुबह शिव ट्रेडिंग बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई थी. करीब 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. फायर विभाग द्वारा मौके पर जांच के बाद यह सामने आया कि गोदाम संचालक के पास फायर सुरक्षा को लेकर कोई भी उपकरण नहीं पाए गए.

नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा :शिव ट्रेडिंग गोदाम संचालक राजेश साहू के खिलाफ नगर निगम के फायर विभाग द्वारा फायर असुरक्षा मांगों को पूरा न करने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही नोटिस में जवाब तलब किया गया है. इसमें घटना का कारण की जानकारी मांगी गई है. फायर अफसरों ने 24 घंटे के अंदर जुर्माना की राशि जमा करने एवं दुर्घटना के कारण की जानकारी मांगी गई है.

Jabalpur New life Hospital Fire: 10 हजार का इनामी सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय गिरफ्तार, तीन संचालकों की सरगर्मी से तलाश जारी

24 घंटे में भरना होगा जुर्माना :24 घंटे के बाद जमा राशि और जवाब मिलने पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर बारदाना गोदाम संचालक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जा सकती है, क्योंकि यह बारदाना गोदाम रहवासी इलाके में है. अग्नि दुर्घटना क्षेत्रवासियों के लिए घातक साबित हो सकती थी, इसके लिए निगम कमिश्नर अवगत कराया गया है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फायर सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह परमार का कहना है कि जुर्माना 24 घंटे में जमा करना पड़ेगा. (51 thousand fine on warehouse) (warehouse operator punish Satna MP) (Not find fire protection equipment)

ABOUT THE AUTHOR

...view details