सतना। वन विभाग की लापरवाही से सतना की धरती बाघों की कब्रगाह बनती जा रही है. शुक्रवार को मुकंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में एक व्हाइट और येलो टाइगर में भिड़ंत हो गई. जिसमें व्हाइट टाइगर रघु ने येलो बाघिन दुर्गा को बुरी तरह घायल कर दिया है. घटना के बाद दुर्गा की मरहम पट्टी की गयी है.
सफेद बाघ ने किया बाघिन को घायल, मामले को दबाने में जुटा सतना वन विभाग
मुकंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में एक व्हाइट और येलो टाइगर में भिड़ंत हो गई. जिसमें सफेद बाघ रघु ने येलो बाघिन दुर्गा को बुरी तरह घायल कर दिया है.
वहीं वन विभाग मामले को दबाने की पूरी कोशिश में जुटा है. कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इससे पहले भी दो बाघों की आपस की लड़ाई में एक की मौत हो गई थी. मुकंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में दोनों बाघों की प्रजाति के लिये अलग-अलग बाड़े हैं.
इतना सब होने के बावजूद उनकी भिड़ंत कैसे हुई ये सवाल बना हुआ है. जिस पर विभाग के आला अधिकारियों ने कुछ नहीं बोला. वहीं बाघ के शिकार की जांच करने भोपाल से आये अफसर मुकंदपुर सफारी पहुंचे हैं. सतना वन विभाग हो या भोपाल की जांच टीम मीडिया को किसी ने कोई बयान नहीं दिया.