सतना। जिले के हरदोखर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. इस दौरान एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो परिवारों के बीच चलीं गोलियां, एक महिला समेत 4 घायल - सतना में दो पक्षों के विवाद में चली गोली
जिले के हरदोखर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दे कि, घटना सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के हरदोखर गांव की है, जहां लल्ला पांडेय और पवन उरमलिया के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी, इन दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और ऐसे ही आज फिर दोनों पक्षों के बीच में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस दौरान ब्रिजेश, मांडवी, गोलू और प्रकाश घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने बरगाही परिवार की शिकायत पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, वहीं फायरिंग करने वाले कई आरोपी फरार है, फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.