सतना।सतना के चित्रकूट नयागांव थाना परिसर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने रात को फांसी लगा ली. महिला आरक्षक नयागांव थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करती थी. थाने में ड्यूटी पूरी कर नयागांव थाना परिसर में मौजूद अपने आवास में पहुंची और देर रात महिला आरक्षण ने आवास के अंदर ही फांसी लगा ली. घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि महिला आरक्षण काफी दिनों से बीमार चल रही थी और मानसिक तनाव बना रहती थी, उसकी बड़ी बहन भी वर्तमान समय में उसके साथ रहती थी.
चित्रकूट नयागांव थाने में तैनात महिला आरक्षक ने लगाई फांसी - crime
सतना में महिला आरक्षण फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. चित्रकूट नयागांव थाने में पदस्थ महिला आरक्षक थाने परिसर के आवास में ही महिला ने फांसी लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जबलपुर कोड रेड पुलिस में तैनात आरक्षक ने लगाई फांसी, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
- आरक्षक के साथ उसकी बड़ी बहन भी रहती थी साथ
महिला आरक्षक श्रुति सिंह सिरमौर जिला रीवा की निवासी थी. उसकी बड़ी बहन की मानें तो बीमारी की वजह से श्रुति तनाव में रहती थी. जिसकी वजह से उसने अपनी बड़ी बहन ज्योति सिंह को अपने साथ रहने के लिए बुलाया था लेकिन रात को फांसी की इस घटना से हड़कंप मच गया. आखिर बड़ी बहन के साथ में रहते हुए यह घटना कैसे हो गई. यह एक बड़ा सवाल है. घटना की सूचना की बहन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नयागांव पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए शवग्रह पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.