सतना। विद्युत विभाग की प्रताड़ना के चलते एक विकलांग किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित विद्युत विभाग में एक विकलांग किसान विद्युत बिल सुधार के लिए कार्यालय गया था, लेकिन कार्यालय में सुनवाई ना होने से किसान की कार्यालय के पास ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान के परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की प्रताड़ना के चलते किसान की मौत हुई है.
बिजली बिल से परेशान किसान की हार्टअटैक से मौत - satna news
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान को जान से हाथ धोना पड़ा. बताया जा रहा है कि किसान का 70 हजार बिल आया था, जिसका निराकरण नहीं हो पाया था. जिससे परेशान किसान की बिजली कार्यालय में ही हार्टअटैक से मौत हो गई.
शहर के खामाखुजा निवासी लक्ष्मी यादव के घर का बिजली बिल 70 हजार आया था. जिसके चलते बिल में सुधार कराने के लिए लगातार बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. मंगलवार को भी किसान को हतासा ही हाथ लगी थी, जिससे किसान परेशान हो गया और हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विकलांग किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस में बिजली विभाग पर प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.