सतना। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार किसानों की समस्या को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है, सतना जिले के सोहावल जनपद कार्यालय में बनाए गए कृषि केंद्र में किसानों को खरीफ की फसलों के बीज नहीं मिल रहे हैं, वितरण केंद्र द्वारा किसानों को रसीद भी नहीं दी जा रही है, इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन अधिकारियों,कर्मचारियों सहित किसानों द्वारा भी नहीं किया जा रहा है, अधिकारी मीडिया का कैमरा देखने के बाद मास्क पहनते नजर आ रहे हैं.
किसानों को नहीं मिल रहे बीज
जनपद पंचायत कार्यालय में बनाए गए कृषि वितरण केंद्र में किसानों के लिए बीज वितरण किया जा रहा है, बारिश की इस मौसम में खरीफ फसलों के बीज यहां पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन बीज पर्याप्त मात्र में ना होना किसानों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां पर कुछ ही किसानों को बीज मिल पा रहा है, ऐसे में अधिकांश किसान बीज के बिना ही वापस लौट रहे हैं, जिन किसानों को बीज दिया जा रहा है, उनसे पैसा तो लिया जा रहा है लेकिन प्रूफ के तौर कोई भी रसीद नहीं दी जा रही है, किसानों को बिना रसीद के यहां पर बीज का वितरण किया जा रहा है और कृषि अधिकारी किसानों के सब्सिडी की बात कह रहे हैं बिना रसीद के किसानों को सब्सिडी कैसे संभव है.