सतना। देवरी सहकारी समिति में किसान ऋण घोटाले के पीड़ित किसान श्रीधर पांडेय ने मैहर रेल्वे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. किसान की आत्महत्या को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
मृतक देवरी सोसायटी में चपरासी के पद पर कार्यरत होने के साथ किसान भी था, जिसके नाम से जालसाजी कर 76 हजार और उसके बेटे मनीदयाल के नाम पर 15हजार 870 दूसरे बेटे प्रभाकर के नाम पर 37 हजार 604 रुपए तत्कालीन देवरी समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी ने निकालकर हजम कर लिया था. गौर करने वाली बात ये ही कि कर्ज वसूली के लिए सहकारी बैंक ने नोटिस किया है, जबकि समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी और आठ अन्य लोगों पर एक हजार 229 किसानों के नाम जालसाजी कर 54 करोड़ निकालकर हजम करने के मामले में एफआईआर दर्ज है.