मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाना पकाने रसोई में गई बहू, उड़ गए होश जब एक-एक कर घर में निकले 18 सांप! - nikla saanp

सतना के एक गांव में शोक सभा का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान ऐसी हलचल मची कि सबके होश फाख्ता हो गए. वजह था सांपों का एक कुनबा जो रसोईघर में रेंगता दिखा और लोग अवाक रह गए.

18 snakes in a home
एक घर में 18 सांप!

By

Published : Jul 18, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:44 AM IST

सतना। ओफिडियोफोबिया यानी सांप से जिन्हें डर लगता है उनके लिए ये खबर थोड़ी वर्जित हैं. कहानी सतना के अमरपाटन स्थित गांव रिगरा की है. जहां सांपों का एक पूरा कुनबा रेंगता दिखा. घर वाले इन अनचाहे मेहमानों से खौफजदा हो गए और फिर उनकी स्टोरी ने सुर्खियां बटोर लीं.

कुएं में गिरा खतरनाक ब्लैक कोबरा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, देखिए Video

एक दो नहीं 18 सांप दाहिया परिवार के घर में रेंगते दिखे तो सब सहम गए. घर में शोक सभा का कार्यक्रम चल रहा था. तभी रसोईघर में खाना पकाने जाते वक्त परिवार की बहू के पैरों से एक संपोला लिपट गया. जैसे तैसे उसने खुद को बचाया और शोर मचाकर घर वालों को जुटा लिया.

उसके बाद तो सांपों का झुंड पूरे रसोईघर में रेंगता दिखने लगा. घबराए ग्रामीणों ने डरकर उन्हें मार दिया.

जिस तरह से घरवालों ने बिना सोचे समझे सांपों को मार दिया दरअसल, ये ओफिडियोफोबिया के कारण हुआ. एक ऐसा डर जो हर पल किसी भी इंसान को सांपों की मौजदूगी के खौफ में जीने को मजबूर करता है. इस डर को लेकर कई रिसर्च हुए हैं.

क्यों होता हैOphidhophobia?

ओफिडियोफोबिया यानी सांप का डर. रिसर्चर इसे एक सर्वाइवल इंस्टिंक्ट यानि जीवित रहने के लिए इंसानों में कुदरत द्वारा डाला गया एक जरूरी डर बताते हैं. दुनिया की एक तिहाई आबादी को सांप से डर लगता है.

हमारे भारतीय परिवेश में मुख्य कारण हैं इनसे जु़ड़ी कहावतें या लोकप्रिय दंत कथाएं. जिन्हें सुनकर हम बड़े हुए हैं. इसे जेनेटिकल भी माना जाता है. एक और कारण है- जब कोई शख्स किसी नजदीकी शख्स के दर्दनाक अनुभव को देखता है तो वो उसके मन मस्तिष्क पर छा जाता है और समय के साथ वो भय का आकार ले लेता है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details