सतना। सतना जिले में बीते दिनों आए आंधी-तूफान की वजह से तेंदूपत्ता गोदाम में काम कर रहा युवक घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजन युवक का शव लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए और गोदाम मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.
सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र जीत नगर स्थित तेंदूपत्ता गोदाम में काम करते वक्त बीते दिनों एक युवक कमलेश चौधरी घायल हो गया था. घटना उस वक्त घटी जब जिले में 2 दिन पहले तेज आंधी तूफान और बारिश आई, इसी बीच आंधी तूफान के वजह से गोदाम में लगा टीन युवक कमलेश चौधरी के सिर पर जा गिरा. गोदाम मालिक डीडी पांडेय के बेटे अनिल पांडेय ने आनन-फानन में उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, उपचार के दौरान कमलेश चौधरी की मौत हो गई.