मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदूपत्ता गोदाम में घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन - Family uproar in police station

सतना के सिविल लाइन जीत नगर में तेंदूपत्ता गोदाम में काम करते वक्त घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका शव लेकर परिजन सिविल लाइन थाने के सामने पहुंचे और गोदाम के मालिक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे. वहीं काफी देर तक समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.

family-created-ruckus-at-satna-police-station-on-the-death-of-member
तेंदूपत्ता गोदाम में घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 7:28 PM IST

सतना। सतना जिले में बीते दिनों आए आंधी-तूफान की वजह से तेंदूपत्ता गोदाम में काम कर रहा युवक घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजन युवक का शव लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए और गोदाम मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए.

तेंदूपत्ता गोदाम में घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत

सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र जीत नगर स्थित तेंदूपत्ता गोदाम में काम करते वक्त बीते दिनों एक युवक कमलेश चौधरी घायल हो गया था. घटना उस वक्त घटी जब जिले में 2 दिन पहले तेज आंधी तूफान और बारिश आई, इसी बीच आंधी तूफान के वजह से गोदाम में लगा टीन युवक कमलेश चौधरी के सिर पर जा गिरा. गोदाम मालिक डीडी पांडेय के बेटे अनिल पांडेय ने आनन-फानन में उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, उपचार के दौरान कमलेश चौधरी की मौत हो गई.

परिजन गोदाम मालिक के बेटे पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे. लेकिन जब मांग पूरी होने की आस नहीं दिखी तब परिजनों ने युवक के शव को लेकर सिविल लाइन थाने के सामने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

लेकिन काफी समझाइश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मोर्चा संभाला और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले पर मर्ग कायम किया गया है और पूरी जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details